Hindi, asked by nirajkumarniki, 7 months ago

(ख) कौन-सी घटना सुनाकर स्वामी विवेकानंद लोगों को आत्मबल बढ़ाने पर जोर देते थे? अपने
शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by qwstoke
3

स्वामी विवेकानंद अपने जीवन की निम्नलिखित घटना सुनाकर लोगों को आत्मबल बढ़ाने पर जोर देते थे

  • स्वामी विवेकानंद एक बार एक सरोवर के किनारे जा रहे थे , वे किसी विषय पर गंभीर चिंतन कर रहे थे।
  • उन्होंने देखा कि सामने से बंदरों का झुंड उनकी तरफ बढ़ रहा था, वे बंदर लाल मुह वाले , आकार में विशाल तथा विकराल थे।
  • वे डर गए तथा डर के कारण भागने लगे , इतने में उन्हें पीछे से किसी अनुभवी बुजुर्ग ने चिल्लाकर कहा कि " रुक जाओ , भागो मत, पीछे पलटकर बंदरों के सामने सीधे खड़े हो जाओ।"
  • उन्होंने ऐसा ही किया, उन्हें निडर देखकर सारे बंदर उसी वक्त वापस चले गए।
Answered by rk7978288
0

yuuuuygyyy6ysess

Answer:

hhh

rf

frg

Similar questions