Hindi, asked by Anonymous, 6 hours ago

(ख) किस देश के राजा के पास अनोखा तोता था? (i) अवध () (iii) गंधार () (ii) विदर्भ () (iv) कोसल ()​

Answers

Answered by khushikumari15122006
0

Answer:

kosal is a right answer...

Answered by vikasbarman272
0

(ii) इसका सही उत्तर है l

  • विदर्भ नाम के देश के एक राजा के पास अपना अनोखा तोता था।
  • यह प्रश्न हिमशुक नामक पाठ से लिया गया है l इसके लेखक शंकर है ।
  • बहुत समय पहले अवध में एक राजा था जिसके तीन पुत्र थे। तीनों लड़के शिक्षित, बुद्धिमान और गुणी थे।
  • विदर्भ देश के राजा के पास हिमशुक नाम का एक अद्भुत तोता था। वह बुद्धिमान और बहुत चतुर था। उन्होंने कई भाषाओं में बात की। उसकी बुद्धिमत्ता से संतुष्ट होकर राजा ने महत्वपूर्ण मामलों पर उससे राय ली । परन्तु एक घटना से क्रोधित होकर राजा ने तोते को मार डाला ।
  • प्रस्तुत कहानी 'हिमशुक' में लेखक ने यह संदेश दिया है कि बिना किसी बात को पूरी तरह जाने निर्णय लेना बहुत कष्टदायक होता है।

अन्य विकल्पों की जानकारी

(i) अवध : कहानी के अनुसार अवध राजा के पास तोता नही था ।

(iii) गंधार : कहानी के अनुसार गंधार राजा का कोई उल्लेख नही किया गया ।

(iv) कोसल : कहानी में कोसल राजा का कोई जिक्र नही किया गया ।

For more questions

https://brainly.in/question/33150366

https://brainly.in/question/26231710

#SPJ3

Similar questions