(ख) किसके गान से हलचल मच जाती थी ?
(i) किसी गायक के
(ii) शास्त्रीय संगीतज्ञ से
(iii) खिलौनेवाले के
(iv) इनमें कोई नहीं
Answers
(ख) किसके गान से हलचल मच जाती थी ?
(i) किसी गायक के
(ii) शास्त्रीय संगीतज्ञ से
(iii) खिलौनेवाले के
(iv) इनमें कोई नहीं
इसका सही जवाब होगा :
(iii) खिलौनेवाले के
व्याख्या :
'मिठाईवाला' पाठ में जब खिलौने वाला खिलौने बेचने के लिए आता तो वह मुरली बजाता हुआ गाना गाता हुआ आता था। उसके इसने मधुर कंठ से फूटा हुआ गान सुनकर आसपास के सभी मकानों में हलचल मच जाती थी। छोटे-छोटे बच्चों को अपने गोद में लिए हुए माँएं छज्जे से नीचे झांकने लगती थीं। गलियों और बाग बगीचों में खेल हुए बच्चों का झुंड उसे घेर लेता था। उसके बाद मैं खिलौने वाला वहीं बैठ कर अपने खिलौनों की पेटी खोल देता था और बच्चों को जो खिलौने खरीदने होते थे। वे पैसे से खरीद लेते थे। खिलौने वाला बेहद सस्ते दाम में खिलौने बेचता था। उसके दाम से ऐसा लगता था कि उसके खिलौनों की लागत भी मुश्किल से निकल पाती होगी। इसका कारण यह था कि खिलौने वाला एक धनी व्यक्ति का, जिसके बीवी बच्चों की मृत्यु हो गई थी। वह केवल अपनी आत्म संतुष्टि के लिए खिलौने बेचता था।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/43629626
सोने के सजीव खिलौने 'का प्रयोग हुआ है?
https://brainly.in/question/11780478
लेखक ने खिलौने वाले को गाने को सागर की हिलोरे जैसा क्यों कहा? (मिठाईवाला पाठ)