(ख) क्या बारिश के बिना भी खेती की जा सकती है? अगर हाँ तो कैसे?
(ग) बच्चों को पोलियों की दवा सरकार द्वारा बार-बार क्यों पिलाई जाती है?
(प) विद्यालय में आयरन की गोली क्यों दी जाती है? आयरन का शरीर से क्या संबंध है?
(इ) तुम अपने इलाके में क्या-क्या तरक्की देखना चाहोंगे?
आप कैसे सिद्ध करोगे कि नमक पानी में घुलनशील है तथा चॉक पाउडर नहीं?
किसी भी एक मशीन का चित्र बनाओ तथा नामांकित करो। (उदाहरण के तौर पर कम्प्यूटर
बाइक, साईकिल, कार अथवा कोई अन्य)
5
6.
5
7.
Answers
(ख) क्या बारिश के बिना भी खेती की जा सकती है? अगर हाँ तो कैसे?
➲ हाँ, बारिश के पानी के बिना भी खेती की जा सकती हैय़ बारिश के पानी के बिना खेती की सिंचाई करने के लिए दूसरे पारंपरिक स्रोतों और उपायों को आजमाया जाता है, जिसमें ट्यूबबेल, नदी, नहर, तालाब, कुओं द्वारा पानी लेकर खेती की सिंचाई की जाती है।
(ग) बच्चों को पोलियों की दवा सरकार द्वारा बार-बार क्यों पिलाई जाती है?
➲ बच्चों को पोलियो की खुराक बार-बार इसलिए बुलाई जाती है, क्योंकि बार-बार गुलाब बनाने से बच्चों में इस बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती जाती है और पोलियो के विषाणु बच्चे के शरीर में पनप नहीं पाते।
(प) विद्यालय में आयरन की गोली क्यों दी जाती है? आयरन का शरीर से क्या संबंध है?
➲ विद्यालय में आयरन की गोली इसलिए दी जाती है, क्योंकि आयरन तत्व हमारे मनुष्य के शरीर के लिए बेहद आवश्यक है। यह बच्चों की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आयरन की कमी होने से बच्चों की बढ़ोतरी पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए बच्चों के समुचित मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आयरन की गोली दी जाती है।
(इ) तुम अपने इलाके में क्या-क्या तरक्की देखना चाहोंगे?
➲ हम अपने इलाके में शिक्षा और अस्पताल देखना चाहेंगे। हमारे इलाके की सड़कें साफ-सुथरी और पक्की हों तथा सभी निवासी नियम-अनुशासन से रहें।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○