Hindi, asked by sahilkumar227, 11 months ago

(ख) कहा जा चुका है कि मूर्ति संगमरमर की थी।
(आश्रित उपवाक्य छाँटकर भेद भी लिखिए)​

Answers

Answered by YOGESHmalik025
5

Answer:

ki murtikar sanagammr ki the

Answered by bhatiamona
3

(ख) कहा जा चुका है कि मूर्ति संगमरमर की थी।

ये एक संज्ञा आधारित उपवाक्य है।

संज्ञा उपवाक्य में आश्रित उपवाक्य प्रधान उपवाक्य का कर्ता, कर्म या पूरक बनकर संज्ञा अथवा सर्वनाम के स्थान पर प्रयुक्त होता है।

संज्ञा

किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, स्थिति, गुण या भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों और क्रिया को संज्ञा कहते हैं।  किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है। अन्य शब्दों में हम कह सकते हैं कि संज्ञा ‘नाम’ है।

Read more

https://brainly.in/question/9144097

फूल कौन-सा संज्ञा है ?

(A) समूहवाचक

(B) जातिवाचक

(C) व्यक्तिवाचक

(D) भाववाचक

Similar questions