(ख) कण-कण में है व्याप्त वही स्वर रोम-रोम गाता है वही ध्वनि।' उपर्युक्त वाक्यों में वही स्वर' और 'वही ध्वनि' किसके लिए प्रयुक्त हुए हैं ? answer in 30 words
Answers
Answer:
अंग्रेज़ी भाषा के वर्ण और ध्वनियाँ
यह इकाई किस बारे में है
यह इकाई अंग्रेज़ी ध्वनियों, वर्णों और शब्दों को सीखने व उनका अभ्यास करने के लिए कक्षा की गतिविधियों के बारे में है।
हम जानते हैं कि अंग्रेजी वर्णमाला के वर्णों की ध्वनियां जानना, अंग्रेजी पढ़ना सीखने का एक महत्वपूर्ण चरण है। बेशक पढ़ना सीखने में सिर्फ इतना ही शामिल नहीं है – पढ़ना सिखाते समय अर्थ पर भी ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। इस यूनिट की गतिविधियाँ इस तरह तैयार की गई हैं, ताकि जब आप और छात्र अंग्रेज़ी ध्वनियों और वर्णों का अभ्यास करें, तो अर्थ पर ध्यान केंद्रित रखने में मदद मिले।
Answer:
उत्तर : (क) कवि ने वह स्वर, वह ध्वनि, और वही तान क्रांति को जगाने की भावना से प्रयुक्त किया है। कवि का आशय है कि उसके क्रांतिकारी गीत में इतनी उत्तेजना है कि इस संसार के कण-कण में व्याप्त क्रांति का ये स्वर मुखरित हुआ है। शरीर का रोम-रोम भी इसी क्रांति की ध्वनि को गा रहा है और वही क्रांति की तान भी दे रहा है।
Explanation:
please make as thanks for