Hindi, asked by pvsmanyam7412, 8 months ago

(ख) करारा जवाब देना = अर्थ
वाक्य
plzz answer it​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

"करारा जवाब देना" यह एक मुहावरा है । इस मुहावरे के निम्नलिखित अर्थ होते है : -

  • "मुंह तोड़ जवाब देना"
  • " पलटवार करना "
  • "प्रतिघात करना "
  • "गहरी चोट देना।"

मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग : -

1) वाक्य प्रयोग : - झांसी की रानी ने अंग्रेजों का विरोध कर बहुत करारा जवाब दिया था।

2) वाक्य प्रयोग :- भारत ने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

3) वाक्य प्रयोग : - हमारे देश की सीमा पर लड़ने वाले वीर सैनिक दुश्मनों को करारा जवाब देना बखूबी जानते हैं।

4) वाक्य प्रयोग :- जब चुनाव आते हैं तो भारत देश की जनता मक्कार और भ्रष्ट नेताओं को करार जवाब देती हैं।

मुहावरा एक वाक्यांश होता है जो एक विशेष अर्थ को प्रकट करता है।

हमने यहां " करारा जवाब देना "मुहावरे का अर्थ और उसका वाक्य प्रयोग समझाया है।

जब कोई भी व्यक्ति किसी बात का मुंहतोड़ जवाब देते हैं तो इस परिस्थिति में कहा जा सकता है कि उस व्यक्ति ने करारा जवाब दिया है।

For more questions

https://brainly.in/question/23716874

https://brainly.in/question/16321533

#SPJ6

Similar questions