Hindi, asked by inspirationstory277, 18 hours ago

ख. कवि बार बार किससे प्रश्न कर रहा है?
ग." मानव की ध्वनि सुनकर पल में गली गली में मँडराते हैं।
पंक्ति में अलंकार बताएँ।
घ. 'सूखे वसन,हिया भीगा है' का अर्थ क्या है?
च, "केलि बनी यह खड़ी निशा है" का अर्थ क्या है?
अलका
(5)​

Answers

Answered by shishir303
1

ख. कवि बार बार किससे प्रश्न कर रहा है?

➲ कवि बार-बार नदी से प्रश्न कर रहा है।

ग. मानव की ध्वनि सुनकर पल में गली गली में मँडराते हैं।

पंक्ति में अलंकार बताएँ।

➲ मानव की ध्वनि सुनकर गली-गली में मँडराते हैं, इस पंक्ति में मानवीकरण अलंकार है।  

घ. 'सूखे वसन, हिया भीगा है' का अर्थ क्या है?

➲ 'सूखे वसन, हिया भीगा है' का अर्थ है अंदर हृदय तो भीग गया है, लेकिन बाहर के कपड़े सूखे हुए हैं।  

च, "केलि बनी यह खड़ी निशा है" का अर्थ क्या है?

➲ "केलि बनी यह खड़ी निशा है" का अर्थ है, रात अपनी छटा के अंतिम चरण पर पहुंचकर वहाँ खड़ी है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions