Hindi, asked by arushibora2266, 9 months ago

खेल आयोजन की स्वीकृति हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखें​

Answers

Answered by sangitaghadushiya
42

Answer:

सेवा में,

खेल शिक्षक महोदय,

‘स’ विद्यालय, ‘ग’ नगर

विषय : खेलकूद की सुविधा बढ़ाने हेतु आवेदन

महोदय

सविनय निवेदन है कि विद्यालय में खेलकूद का पीरियड होते हुए भी अनेक आवश्यक चीजें जैसे वालीबॉल का नेट, बैडमिंटन के रैकेट, कैरमबोर्ड, फुटबॉल के गोल-पोस्ट का नेट आदि उपलब्ध नहीं है जिससे हम खेल-पीरियड का उपयोग नहीं कर पाते ।

अत: निवेदन है कि इन सभी चीजों की व्यवस्था यथाशीघ्र की जाय । हम आपके आभारी रहेंगे ।

Answered by nazmakhanam1122
3

Explanation:

सविनय निवेदन है कि विद्यालय में खेलकूद का पीरियड होते हुए भी अनेक आवश्यक चीजें जैसे वालीबॉल का नेट, बैडमिंटन के रैकेट, कैरमबोर्ड, फुटबॉल के गोल-पोस्ट का नेट आदि उपलब्ध नहीं है जिससे हम खेल-पीरियड का उपयोग नहीं कर पाते । अत: निवेदन है कि इन सभी चीजों की व्यवस्था यथाशीघ्र की जाय । हम आपके आभारी रहेंगे

Similar questions