Hindi, asked by amssre13296, 8 months ago

खेल अध्यापक को पत्र लिखकर बताइए कि आप विकेट कोचिंग में भाग लेना चाहते हैं​

Answers

Answered by meenuharishmey
17

Answer:

hey mate here is your answer,

Explanation:

19 अगस्त 2020

को,

खेल शिक्षक

केन्द्रीय विद्यालय

नई दिल्ली,

विषय: विकेट कोचिंग में भाग लेने का अनुरोध।

आदरणीय महोदय,

महोदय, मुझे हमारे स्कूल में आयोजित होने जा रहे विकेट कोचिंग में भाग लेने का इरादा है। तो, कृपया आप मुझे कक्षा में भाग लेने के लिए और विवरण दे सकते हैं। पूरी तरह से कितने वर्ग हैं और हमें कितना शुल्क देना होगा? कृपया मुझे विवरण के बारे में सूचित करें सर।

आपको धन्यवाद,

सादर,

रोहित भारद्वाज

hope it helps you

Answered by probaudh
11

Answer:

सेवा में,

श्रीमान खेलअध्यापक महोदय,

माध्यमिक उच्च विद्यालय, पटना

विषय :विकेट कोचिंग में भाग लेने हेतु पत्र.

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं पीयूष कुमार आपके विद्यालय मैं कक्षा दसवीं का एक आदर्श विद्यार्थी हूं। महोदय पत्र लिखने का उद्देश्य यह है कि मैं अपने विद्यालय में आयोजित क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में हिस्सा प्राप्त करना चाहता हूं। अतः मुझे इस खेल में अधिक रूचि है, इसलिए मैं अपने विद्यालय की ओर से आयोजित क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में अपने अभूतपूर्व प्रदर्शनों से विद्यालय का नाम ऊंचा करना चाहता हूं।

अतः महोदय से अनुरोध है कि मुझे विद्यालय की खेल प्रतियोगिता में मुझे सम्मिलित किया जाए। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम : पीयूष कुमार

वर्ग : दसवीं

Roll No : 02

Date :............

Explanation:

like and follow

marks of brainliest

Similar questions