History, asked by sonukrr9934, 7 hours ago

खुली बेरोजगारी क्या है

Answers

Answered by manechaitanya32
0

Explanation:

खुली बेरोजगारी का अर्थ, मतलब व परिभाषा | Khuli Berojgari Meaning in Hindi

खुली बेरोजगारी को अनैच्छिक बेरोजगारी के नाम से भी जाना जाता है यह बेरोजगारी का सबसे प्रचलित रूप है। खुली बेरोजगारी उसे कहा जाता है जब कोई व्यक्ति बाजार में प्रचलित मजदूरी की दरों पर काम करना चाहता है लेकिन उसे काम नहीं मिल पाता। इस प्रकार की बेरोजगारी खुली बेरोजगारी कहलाती है और इस बेरोजगारी को हम अपने देश भारत में भी रोजाना देख सकते हैं जहां पर सैकड़ों की संख्या में मजदूर काम की प्रतीक्षा में बैठे होते हैं लेकिन कोई कार्य न मिल पाने के कारण वे कई-कई दिनों तक बेरोजगार बने रहते हैं। यहां पर मजदूरों में कार्य करने की योग्यता व क्षमता भी है और उनकी इच्छा भी है लेकिन उन्हें कार्य नहीं मिल पा रहा है जिस कारण वे अपनी इच्छा के विरुद्ध बेरोजगार बैठे हैं इसी कारण इस बेरोजगारी को अनैच्छिक बेरोजगारी के नाम से भी जाना जाता है।

Similar questions