Social Sciences, asked by Babukhuraw1152, 1 year ago

खुली बेरोजगारी और प्रच्छन्न बेरोजगारी के बीच विभेद कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
223

उत्तर :  

खुली बेरोज़गारी और प्रच्छन्न बेरोज़गारी के बीच विभेद‌ :  

(क) खुली बेरोज़गारी एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक व्यक्ति वर्तमान मजदूरी पर काम तो करना चाहता हैं परंतु उसे काम नहीं मिलता लेकिन प्रच्छन्न बेरोज़गारी एक ऐसी स्थिति थी जिसमें जितने व्यक्ति चाहिए उसके अधिक व्यक्ति काम पर लगे हुए हैं।

(ख) खुली बेरोज़गारी शहरी क्षेत्रों में पाई जाती है जबकि प्रच्छन्न बेरोज़गारी ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions