खुली बेरोजगारी और प्रच्छन्न बेरोजगारी में अंतर
Answers
Answered by
38
खुली बेरोज़गारी एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक व्यक्ति वर्तमान मजदूरी पर काम तो करना चाहता हैं परंतु उसे काम नहीं मिलता लेकिन प्रच्छन्न बेरोज़गारी एक ऐसी स्थिति थी जिसमें जितने व्यक्ति चाहिए उसके अधिक व्यक्ति काम पर लगे हुए हैं।
Mark me as Brainlist if you like the answer
Answered by
5
जब किसी व्यक्ति को काम नहीं मिलता है तब उसे बेरोजगारी की परिस्थिति कहते है।
Explanation:
परिस्थिति:
- जो व्यक्ति स्वस्थ होता है, और काम करने के इच्छुक है और फिर भी काम नहीं मिल पा रहा है उसे खुली बेरोजगारी कहा जाता है।
- प्रच्छन बेरोजगारी अथवा छुपी बेरोजगारी तब कहा जाता है जहाँ कार्य में जरियरत से ज्यादा व्यक्ति काम कर रहे है।
कैसे पाई जाती है:
- खुली बेरोजगारी शिक्षित लोको में और ज्यादातर शहरों में पाया जाता है।
- प्रच्छन बेरोजगारी कृषि और कुटीर उध्हयोग में देखी जा सकती है।
Similar questions