खेल भावना से क्या समझते हो इसका जीवन में क्या महत्व है अपने शब्दों में लिखो
Answers
Answered by
3
Answer:
खेल भावना एक दृष्टिकोण है, जो ईमानदारीपूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार और सत्यनिष्ठा दिखाने तथा जीत या हार में बड़प्पन के प्रदर्शन की प्रेरणा देता है। खेल भावना एक आकांक्षा या लोकाचार को अभिव्यक्त करती है कि गतिविधि का आनंद खुद गतिविधि ही उठाये।
Explanation:
hope it helps u...
Answered by
0
खेल भावना का अर्थ है कि किसी भी खेल में हमें अपना कौशल दिखाना चाहिए , परिणाम चाहे जो भी हो, हम हारे या जीते , उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। हम हार भी जाते है तो जो जीता है या दूसरी टीम जी जीती है उससे ईर्ष्या न करे। उन्हें बधाई दे उनका प्रोत्साहन बढ़ाएं।
- जब हम किसी खेल में हार जाते है तो जीतने वाली टीम या जीतने वाले खिलाड़ी से द्वेष रखते है। उससे नफ़रत करने लगते है। यह न सोचे कि उसने चीटिंग की । हमें उनका प्रोत्साहन बढ़ाना चाहिए। इसी को खेल भावना या सपोर्ट स्पिरिट कहते है।
- हम देखते है जब भी क्रिकेट मैच होती है तो जो टीम हारती है वह टीम जीतने वाली टीम के हर सदस्य से हाथ मिलाती है व बधाई देती है। इसी को खेल भावना कहते है क्योंकि खेल में हार जीत तो होती ही है । दो टीम खेल रही है तो एक तो हारेगी ही। इसका अर्थ यह नहीं कि हम जीतने वाली टीम से बुरा व्यवहार करे।
#SPJ6
Similar questions
Math,
8 days ago
Math,
17 days ago
English,
17 days ago
Computer Science,
8 months ago
English,
8 months ago