Hindi, asked by kingofrajsharma, 11 months ago

खेल फूट मे भाग लेने के लिए छीटों भाई की पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
5

Hello My dear brother ,

here is your answer :-

Answer:

प्रिय अनुराग ,

आशा करता हूं कि तुम सकुशल होगे । और तुम्हारी पढ़ाई ठीक-ठाक चल रही होगी । मेरा यह पत्र लिखने का आशय है कि तुम बचपन से सुस्त हो , और किसी भी खेलकूद में भाग नहीं लेते । यह तुम्हारे लिए बहुत नुकसानदायक होगा । अगर तुम खेलकूद में भाग नहीं लोगे तो तुम्हारा शरीर कभी भी अस्वस्थ हो सकता है ।

क्योंकि खेलने कूदने से शरीर तंदुरुस्त होता है , शरीर में फुर्ती आती है । मन तरोताजा महसूस होता है । कोई भी काम करने में कठिनाई नहीं आती । खेलने कूदने से हमारा शरीर किसी भी परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेता है। खेलने कूदने से हमारा शरीर बना हुआ रहता है । इसीलिए मैं तुम्हें या राय देता हूं कि तुम अपने स्कूल के खेलकूद में भाग लो । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा बड़ा भाई

सुमन किशोर ।

____________________

आशा करता हूं कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा

न्यवाद

Similar questions