Political Science, asked by dhaara31181, 1 year ago

खिलाफत की समस्या क्या थी ? महात्मा गाँधी ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन क्यों किया ?

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

The Khilafat movement, also known as the Indian Muslim movement (1919–24), .... The support of the Khilafatists helped Gandhi and the Congress ensure Hindu-Muslim unity during

Answered by uttam840
2

प्रथम विश्व युद्ध  के समाप्त होने के बाद साम्राज्यों पर शासन की होड़ थी. जर्मनी के साथ-साथ तुर्की की भी युद्ध में हार हो चुकी थी. तभी खिलाफत को समाप्त करने के लिए  यह प्रस्ताव लाया गया. इसका उद्देश्य सुन्नी इस्लाम के मुखिया माने जाने वाले तुर्की के ख़लीफ़ा के पद की पुन:स्थापना कराने के लिये अंग्रेज़ों पर दबाव बनाना था

मुस्लिम खिलाफत नेताओं की मांग थी कि जब तक तुर्की पर थोपी गई संधि शर्तों को जब तक  बदला नहीं जाएगा तब तक अंग्रेज सरकार के साथ किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाएगा.

महात्मा गांधी इससे वाकिफ थे कि अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को भी धोखे में रखा जा रहा है, अतः मौके को भुनाते हुए, हिन्दू और मुसलमानों को अंग्रेजो के विरुद्ध एकजुट कर  करने के लिए उन्होंने खिलाफत आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया.

Similar questions