Math, asked by nausheenjahan08, 7 months ago

खेलों का महत्व बताते हुए छोटे
भाई को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by komalmalikkimmy
9

Answer:

मैं ठीक हूं और आपके लिए भी यही उम्मीद है। कल मुझे माँ का पत्र मिला। मुझे पता चला कि आप अपना पूरा दिन पढ़ाई में बिता रहे हैं। यह अच्छी बात है लेकिन आपको अपना समय बैडमिंटन, लॉन टेनिस आदि खेलों में भी बिताना चाहिए।अध्ययन और खेल दोनों हमारे जीवन में बहुत महत्व प्राप्त करते हैं | न केवल हमें अध्ययन करना चाहिए बल्कि हमें खेल भी खेलना चाहिए | अध्ययन और खेल दोनों चक्र के पहियों की तरह हैं | जैसे चक्र एक पहिया के साथ काम नहीं कर सकता हमारा जीवन एक क्रिया से संभव नहीं होगा | अध्ययन हमें ज्ञान देता है जबकि खेल हमें स्वास्थ्य प्रदान करते हैं। हमें एक निर्धारित समय सारणी बनानी चाहिए और उसके अनुसार काम करना चाहिए ।इससे हम दोनों क्रियाएं कर पाएंगे । हमारा दिमाग भी विकसित होगा और हमारा शरीर भी ठीक रहेगा । मुझे आशा है कि आप मेरे पाठ को समझेंगे और उसका पालन करेंगे। चाचा और चाची और भाई-बहनों को प्यार और उनका सम्मान करें

Similar questions