Hindi, asked by Fowzanbaba2184, 1 year ago

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए

Answers

Answered by vilnius
106

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद इस प्रकार है

Explanation:

रिया: अरे सिया क्या तुम कल विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले रही हो?

सिया: हाँ मैं ले रही हूं क्या तुम भी ले रही हो?  

रिया: हाँ बहन क्योंकि मैं एक बहुत अच्छी खिलाड़ी हूँ।

सिया: अच्छा तुम्हें कौन सा खेल खेलना पसंद है?

रिया: चूंकि खेलों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है इसलिए मैं सभी खेल खेलना पसंद करती हूँ। लेकिन कल मैं बैडमिंटन खेलूंगी।

सिया: अच्छा! मैं तो चेस में भाग ले रही हूँ।  

रिया: अच्छी बात है खेल किसी भी प्रकार का हो उससे हमारा विकास ही होता है चाहे वह मानसिक हो या शारीरिक रूप से।

सिया: हां सो तो है खेलों से हमारा शरीर चुस्त और तंदुरुस्त रहता है और यदि हम जैसे जैसा खेल खेलते हैं तो हमारा मानसिक विकास बहुत अच्छी तरह से होता है।

रिया: चलो फिर कल मिलते हैं प्रतियोगिता में

सिया: हाँ बिल्कुल।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Answered by manjusharma01985
10

Answer:

Your answer is in this attachment.

Attachments:
Similar questions