Hindi, asked by manishverma80670, 2 days ago

। खेल कैसा क्षेत्र है?​

Answers

Answered by druna886
0

Answer:

खेल एक एैसा क्षेत्र है जम्हा लोग खेळते हैं

Answered by vikasbarman272
0

खेल एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसे संगठित, प्रतिस्पर्धात्मक, प्रशिक्षित और शारीरिक गतिविधि के रूप में परिभाषित किया जाता हैं ।

  • खेल क्रियाओं के माध्यम से वे आम घटनाओं के घटित होने के कारण भी समझने लगते हैं । बच्चों को इच्छानुसार खेलने के अवसर देने से हम उनकी सीखने में मदद करते हैं ।खेल बच्चों को खोज करने और उनके द्वारा स्वयं सीखने का अवसर प्राप्त होता है खोज का अर्थ है घटना और वस्तुओं के बारे में स्वयं पता लगाना।
  • खेल का सामान्य अर्थ उन गतिविधियों से है जहां प्रतियोगिता की शारीरिक क्षमता खेल के परिणाम जीत या हार का एकमात्र अफसर प्राथमिक निर्धारक होती है। लेकिन यह शब्द दिमागी खेल कुछ कार्ड खेलो और बोर्ड के खेलो का सामान्य नाम जिनमें भाग्य का तत्व बहुत थोड़ा या नहीं के बराबर होता है ।
  • खेलो द्वारा बालको का हीं नहीं बड़ों का भी मनोरंजन तथा शारीरिक मानसिक सामाजिक और संवेगात्मक विकास होता है।
  • बालको के लिए खेल एक ऐसी क्रिया है जो उन्हें अपूर्व आनंद प्रदान करती है तथा उनमें स्वच्छन्दता तथा स्फूर्ति, उत्साह एवं प्रसन्नता का स्फुरण करती है। बालको मैं खेलों की प्रवृत्ति जन्मजात होती है।

For more questions

https://brainly.in/question/189668

https://brainly.in/question/11374446

#SPJ3

Similar questions