खेलों की स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए छात्र व कोच के बीच संवाद लिखिए।
Answers
खेलों की स्थिति के बारे में छात्र और कोच के बीच संवाद
छात्र : गुड मॉर्निंग सर।
कोच : गुड मॉर्निंग, कहो कैसे हो?
छात्र :बढ़िया हूँ, सर। मुझे आपसे एक बात पूछनी थी।
कोच : पूछो।
छात्र : सर मैं आपसे क्रिकेट की कोचिंग लेता हूँ, लेकिन क्रिकेट का खेल हमारे भारत और कुछ गिने-चुने देशों में ही लोकप्रिय है, विश्व में बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं है।
कोच : हाँ, यह बात तो है क्रिकेट विश्व में इतना लोकप्रिय नहीं है, जितने कि दूसरे कुछ अन्य खेल हैं।
छात्र : हमारे देश में खाली क्रिकेट ही ज्यादा क्यों लोकप्रिय है, बाकी खेल क्यों नहीं इतने लोकप्रिय हैं।
कोच : यह अंग्रेजों द्वारा हमारे देश पर राज करने के कारण हुआ। वह क्रिकेट के आविष्कारक थे और जाते-जाते हमें क्रिकेट का आदी बना गए। बाद हमारे देश की सरकारों ने भी अन्य खेलों के विकास पर कोई ध्यान नही दिया। इस कारण दूसरे खेल पिछड़ते चले गए।
छात्र : अच्छा सर।
कोच : पर अब ऐसी बात नही रही, दूसरे खेलों के खिलाड़ी भी अपनी पहचान बनाने लगे हैं।
छात्र : हाँ यह बात तो ठीक है, ओलंपिक खेलों में हमारे खिलाड़ी अब कोई न कोई पदक लेकर आ रहे हैं। साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, साक्षी मलिक, दीपा कर्माकर, गीता-बबीता फोगाट, सुशील कुमार, बाइचुंग भूटिया, लियेंडर पेस आदि के नाम भी क्रिकेटरो जितने ही लोकप्रिय हैं।
कोच : बिलकुल सही कहा तुमने, हमारे देश में दूसरे खेलों की स्थिति भी सुधर रही है।
खेलों की स्थिति पर चर्चा करते हुए छात्र तथा कोच के बीच का संवाद निम्नलिखित प्रकार से हो सकता है
छात्र: नमस्कार सर, कैसे हैं ?
कोच: हां, मैं ठीक हूं। तुम कैसे हो ?
छात्र: मैं भी बढ़िया हूं सर।
कोच: इन दिनों तुम अभ्यास में नियमित रूप से नहीं आ रहे हो, कोई परेशानी की बात है क्या? अगर कोई ऐसी बात है तो मुझसे कहो, शायद मैं तुम्हारी मदद कर पाऊं।
छात्र: सर, मैं काफी दिनों से आपके सानिध्य में अभ्यास कर रहा हूं। लेकिन अभी तक कोई भी बड़े स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मुझे मौका नहीं मिल पाया है। मुझे खेल कि स्थिति अच्छी नहीं लग रही है।
कोच: तुम इतने उदास नहीं हो। खेल में हर कोई बहुत जल्दी आगे नहीं चला जाता है लेकिन जो निरंतर अभ्यास करता है वो जरूर बुलंदियों तक पहुंचते हैं।
छात्र: धन्यवाद सर, मुझे सुझाव देने के लिए। मैं निरंतर प्रयास करता रहूंगा तथा अब पहले से ज्यादा मेहनत करूंगा।