History, asked by Amit9801, 1 year ago

खेल के संदर्भ मे, रियल कश्मीर, शिलांग लाजोंग, मिनर्वा पंजाब और गोकुल केरल किसके नाम हैं?

Answers

Answered by shishir303
0

खेल के संदर्भ मे, रियल कश्मीर, शिलांग लाजोंग, मिनर्वा पंजाब और गोकुल केरल फुटबाल क्लब के नाम हैं।

ये सारे क्लब ‘हीरो आइ लीग’ में खेलते हैं।

‘आई लीग’ एक पेशेवर फुटबाल टूर्नामेंट है जिसकी स्थापना सन् 2007 में हुई थी।

इस लीग का 2019 का ताजा संस्करण अभी चल रहा है जिसमें  11 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका फाइलन 25 मई को होगा।  

प्रश्न में दी गयी चारों टीमें भी इस सीजन में भाग ले रही हैं।

इस लीग का पिछले सीजन का विजेता मिनर्वा पंजाब है।

Similar questions