Hindi, asked by Anikum, 1 year ago

खेल कूद के विषय पर अपने पिताजी को बताते संवाद लिखिए

Answers

Answered by triptipathak2008
9

Answer:

राम : पिताजी मेरी शाला में खेल प्रतयोगिताएं आयोजित होने वाली है।

पिताजी : अच्छा। तुम कौन सी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हो ?

राम: मैने खो - खो और कबड्डी खेल में भाग लिया है।

पिताजी : क्या तुम्हारे शिक्षक खेल खेलने के नियम बताने वाले है ?

राम : हा, पिताजी। सबसे पहले छात्रों का चयन किया जायेगा फिर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पिताजी : बहुत अच्छा, तुम बहुत ही मेहनत करना और सबसे अच्छा प्रदर्शन करना।

मुझे विश्वास है कि तुम अवश्य चुने जाओगे।

राम : अवश्य पिताजी।

Similar questions