Hindi, asked by jitendrapatil26409, 11 months ago

खेल में जितने पर पत्र​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

प्रिय पुनीत,

 हेलो  पुनीत आशा करता  हूँ , तुम  ठीक होगे । सबसे पहले तो मैं तुम्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता  में प्रथम आने पर और देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई देना चाहता  हूँ। यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम आज अपनी मेहनत से राष्ट्रीय स्तर तक  पहुंच गए | यह सब के लिए बहुत गर्व की बात है |  मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई।  तुमने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपने आप को साबित कर दिया। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार आगे भी सफलता प्राप्त करोगे  और अपना ख्याल रखना ।

जल्दी मिलते है |

तुम्हारी दोस्त |

आरोही राज

I HOPE IT IS HELPFUL TO YOU

PLEASE MARK ME AS BRILANLIST.

HAVE A GOOD DAY

Answered by Aarohi860513
4

Address and date

प्रिय मित्र

मुझे तुम्हारा पत्र मिला मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम खेल कूद प्रतियोगिता मै प्रथम आए हो। मै तुम्हे खेल कूद प्रतियोगिता मे प्रथम आने के लिए बहुत बहुत बधाई देती हू और आशा करती हू कि तुम इसी तरह आगे बढते रहो और खुश रहो।

तुम्हारी प्रिय मित्र

आरोही

I HOPE IT IS HELPFUL TO YOU

Similar questions