Hindi, asked by aasin7280, 1 year ago

खेल में कृष्ण के रूठने पर उनके साथियों ने उन्हें डाँटते हुए क्या-क्या तर्क दिए?

Answers

Answered by sarojk1219
24

खेल के दौरान श्रीकृष्ण के दोस्तों ने गुस्से में उनसे तर्क किया

Explanation:

" खेल के दौरान श्रीकृष्ण के दोस्तों ने गुस्से में उनसे तर्क किया कि वे नीचे उल्लिखित हैं:

i) आप खेल में हार के कारण क्रोधित हैं, यह अनुचित है।

ii) खेल में हम सभी बराबर हैं जो आप ऐसा नहीं कर सकते। हम एक ही जाति से हैं।

iii) यदि आप खेल में धोखा देंगे तो कोई भी आपके साथ नहीं खेलेगा।

iv) आप हमारे अधिकारी नहीं हैं इसलिए आप हम पर अपना अधिकार नहीं दिखा सकते।"

Answered by lakshaysoni01279473
0

Answer:

खेल में कृष्ण के रूठने पर उनके साथियों ने डाँटते हुए ये तर्क दिए-

(क) तुम्हारी हार हुई है और तुम नाराज़ हो रहे हो। यह गलत है।

(ख) तुम्हारी और हमारी जाति सबकी समान है। खेल में सभी समान होते हैं।

(ग) तुम हमारे पालक नहीं हो। अतः तुम्हें हमें यह अकड़ नहीं दिखानी चाहिए।

(घ) तुम यदि खेलते समय बेईमानी करोगे, तो कोई तुम्हारे साथ नहीं खेलेगा।

Similar questions