Hindi, asked by VarunK61, 1 month ago

‘खाल मोटी होना’ का अर्थ क्या है ? इसका भाव स्पष्ट कीजिए । From matrabhumi ka maan.

Answers

Answered by omjhariya2807
9

Explanation:

चमड़ी मोटी होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।

अर्थ- बेशर्म होना।

प्रयोग- वह इन हरकतों से वाज आने वाला नहीं, उनकी चमड़ी मोटी है।

Answered by kaushanimisra97
0

Answer: ‘खाल मोटी होना’ का अर्थ है - बेशर्म होना, कुछ समझ ना आना|

               भाव- इसका भाव है की व्यक्ती इतना बेशर्म होगया है की वो किसी भी बात         को सुनकर राजी नहीं है |

वाक्य प्रयोग- मोहित की तो खाल मोटी है|

Explanation: मुहावरे भाव या मुहावरे वो हैं जो हिंदी में उपयोग किए जाते हैं जो एक निश्चित अर्थ को व्यक्त करने के लिए एक वाक्य से तुलना का उपयोग करते हैं। नीचे कुछ मुहावरे हैं जो अक्सर उपयोग किए जाते हैं:

आम के आम, गुटलियोन के दाम- यह मुहावरा छोटी-छोटी बातों से विचलित न होने और व्यापक तस्वीर पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देता है।

आसीन का सांप- इस मुहावरे का अर्थ है -एक व्यक्ति जो मददगार होने का दिखावा करता है लेकिन वास्तव में हानिकारक या विश्वासघाती है|

अंधों में काना राजा- यह मुहावरा बताता है कि सीमित क्षमता वाला व्यक्ति भी मूर्खों या बेवकूफ लोगों के समूह का नेता बन सकता है।

अपने जोड़ी पर खड़े होना- यह मुहावरा स्वतंत्र होने और अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम होने को दर्शाता है।

घर का भेदी, लंका धये- यह मुहावरा दर्शाता है कि जो व्यक्ति किसी परिवार या समूह के रहस्यों से वाकिफ है , उसके पास उसे भंग करने की शक्ति है।

हाथी के दांत खाने के कुछ और, दिखाने के कुछ और- यह मुहावरा दर्शाता है कि एक व्यक्ति अन्य लोगों के साथ होने पर अपने वास्तविक चरित्र के साथ असंगत तरीके से कार्य कर सकता है।

खोदा पहाड़, निकला चूहा- इस मुहावरे का अर्थ है कि किसी व्यक्ति के प्रयास या कार्य हमेशा अच्छा परिणाम नहीं दे सकते हैं।

खून पैसा बहाना- इस मुहावरा का अर्थ है कड़ी मेहनत करना और बहुत प्रयास करना।

थोथा चना बाजे घाना- इस मुहावरे का अर्थ है कि छोटी-छोटी बातों का बड़ा प्रभाव या परिणाम हो सकता है।

Learn more about  मुहावरे here- https://brainly.in/question/8042449

Learn more about मुहावरे का अर्थ here- https://brainly.in/question/16321533

#SPJ6

Similar questions