Hindi, asked by samreenfatima1295, 5 months ago

१. 'खेल मनोरंजन का साधन है।' अपने विचार बताइए|​

Answers

Answered by nishantsinghrajput99
6

Answer:

मनोरंजन के अन्य सुलभ साधनों में नाटक, नौटंकी, सर्कस, प्रदर्शनी आदि का महत्त्वपूर्ण स्थान है । सर्कस में शेर, चीते, बंदर, हाथी, भालू आदि के आश्चर्यजनक करतब देखकर दाँतों तले उंगुली दबा लेनी पड़ती है । इनके अतिरिक्त क्रिकेट, फुटबॉल, हाँकी, टेनिस आदि खेलों के मैचों को देखने से भी हमारा पर्याप्त मनोरंजन होता है ।

Explanation:

आज हमारे पास मनोरंजन के इतने अधिक सामान हो गये हैं कि हमें अब इसके लिए किसी खास स्थान या समय का इन्तजार नहीं करना पड़ता । मनोरंजन के ये साधन हमारी दिमागी थकान दूर करके फिर से अपने काम में लगन से लग जाने के लिए हमें स्वस्थ बना देते हैं ।

ये साधन हमारे समय की बचत तो करते ही हैं, हमें शिक्षा भी प्रदान करते हैं । हम घर बैठे इनके द्वारा देश-विदेश के लोगों से सम्पर्क कर नई-नई जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं । If you like my answer please mark my answer as Brainliest.

Similar questions