Hindi, asked by yug777, 9 days ago

खिलौनों की दुकान पर भारी छूट पर निबंध
vigyapan ​

Answers

Answered by s15858Bshreyansh1791
1

जब खिलौने की दुकान पर भारी छूट पर भीड़ लगती है तो सभी लोग वहां पर देखने आते हैं कि कितने की छूट लगी है सभी वहां पर इकट्ठा होकर सभी खरीदने लग जाते हैं तो सभी जो भी वहां पर जो निकलता है उसकी नजर वहां पड़ती है तो वह खिलौने की दुकान पर कुछ खरीदने आ जाता है अपने बच्चों के लिए इससे दुकानदार का फायदा होता है भले ही वह अपना नुकसान कर रहा होता है लेकिन वह सारे ग्रहों के कारण उसका बहुत सारा फायदा होता है जिससे बाकी लोग भी अपना फायदा नहीं कर पाते धन्यवाद

Explanation:

I hope it answer you have beneficial and thanks for like star and answer thank you

Answered by nihasrajgone2005
1

Answer:

टीवी विज्ञापन या टीवी कमर्शियल, जिसे अक्सर बस कमर्शियल, विज्ञापन, ऐड या ऐड फिल्म (भारत) कहा जाता है-सन्देश पहुंचाने वाले किसी संगठन द्वारा किए गए भुगतान के तहत उसके लिए निर्मित टीवी कार्यक्रम का एक विविध रूप है। विज्ञापन से प्राप्त होने वाला राजस्व अधिकांश निजी स्वामित्व वाले टीवी नेटवर्कों के लिए वित्तपोषण के एक बहुत बड़े हिस्से का निर्माण करता हैu। आजकल के अधिकांश टीवी विज्ञापनों में संक्षिप्त विज्ञापन अंश शामिल होते हैं जो कुछ सेकंड से लेकर कई मिनट तक चल सकते हैं (इसके साथ ही साथ कार्यक्रम के लंबे इन्फोमर्शियल). टीवी के इस्तेमाल के आरम्भ से ही इस तरह के विज्ञापनों का इस्तेमाल तरह-तरह के उत्पादों, सेवाओं और विचारों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता रहा है।

विज्ञापन देखने वाली जनता पर वाणिज्यिक विज्ञापनों का काफी सफल और व्यापक असर पड़ा है।

संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों में टीवी अभियान विज्ञापन को राजनीतिक अभियान के लिए अपरिहार्य माना जाता है। फ़्रांस जैसे अन्य देशों में टीवी पर राजनीतिक विज्ञापन पर भारी प्रतिबन्ध है[1] और कुछ देशों जैसे नॉर्वे में इस पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध है।

please drop some ❤️❤️❤️

Explanation:

please f-o-l-l-o-w m-e bro please

Similar questions