Hindi, asked by pallavi79090, 3 months ago


खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए क्या करना चाहिए? कुछ सुझाव दीजिए।​

Answers

Answered by arti260282
6

Answer:

हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं, पर वे प्रतिभाएं अपने शहरों में ही अपने इर्द-गिर्द के लोगों से खेलकर ही समाप्त हो जाती हैं। केवल प्रतिभा होने मात्र से ही विश्व की प्रतियोगिताओं में मेडल नहीं जीते जा सकते। खेल में तकनीक, सही व्यायाम, सही खान-पान, सही समय पर सही फैसले लेना आदि अनेक कारक हैं, जो एक खिलाड़ी को प्रतियोगिता में विजयी बनाते हैं । यह सब एक कुशल कोच ही सिखा सकता है। हर खेल के लिए खेल अकादमी बनाकर उसमें बेहतरीन व योग्य कोचों की नियुक्ति कर देश के हर शहर में उन्हें नियुक्त किया जाए। ये कोच देश की हर प्रतिभा को इतना निखार देंगे कि वे आसानी से दुनिया की प्रतियोगिताएं जीत सकेंगे। मीडिया भी देश के बेहतरीन कोचों व बेहतरीन खिलाड़ियों को प्रचारित करे, ताकि वे ब्रांड नेम बन सकें और उन्हें प्रायोजक भी मिल सकें। प्रायोजक मिलेंगे तो ये कोच भी अपने स्तर पर देश में बेहतरीन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने लगेंगे, जिसमें भाग लेकर खिलाड़ी दुनिया की प्रतियोगिताएं जीतने के लिए तैयार हो जाएंगे। इसके अलावा स्कूलों में भी विभिन्न खेलों के कोच नियुक्त किए जाने चाहिए।

Similar questions