Hindi, asked by adityabrv8028, 1 year ago

खालिस बेचैनी किसकी है ? बेचैनी काक्या अभिप्राय है ?

Answers

Answered by shishir303
3

खालिस बेचैनी ‘खरगोश’ की है। क्योंकि ककहरा सीखने की प्रक्रिया में ‘क’ सीखकर ‘ख’ सीखने की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। ‘ख’ सीखने की ओर कदम बढ़ाते जिज्ञासु की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है और वो आगे बढ़ने के लिए बेचैन है।  

खरगोश के ‘ख’ के द्वारा किसी बच्चे के लिए तो सिखाना एकदम आसान है, और साथ ही बच्चा खरगोश से प्रेरणा लेकर चंचल बने और उस मन खरगोश की तरह ही तीव्र हो।

बेचैनी का अभिप्राय है आगे बढ़ने की तीव्र लालसा रखना,  जिज्ञासा होना एवं कर्मयोगी बनना।

Similar questions