खेल सामान बेचने वाली कंपनी को फरियादी पत्र
Answers
खेल सामान बेचने वाली कंपनी को अनुरोध (फरियादी) पत्र
दिनाँक: 25 अप्रेल 2020
सेवा में,
प्रबंधक
चैंपियन स्पोर्ट्स (प्रा.) लि.
चंडीगढ़
विषय : खेल सामान आर्डर पर विलंब पर अनुरोध पत्र
महोदय,
मैं, सुमित अवस्थी, ने आपको दिनाँक 25 मार्च 2020 को पाँच क्रिकेट बैट और 15 क्रिकेट बॉल, दस जोड़ी पैड, 15 जोड़ी ग्लब्स व छः विकेट के सैट मगंवाने के लिये आपको एक आर्डर दिया था। हमारे शहर में जल्दी ही एक नगर स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट होने वाला है, जिसके लिये हमारी टीम को जल्दी ही उपरोक्त सामान की आवश्यकता है। मुझे दुख है कि एक महीना गुजर जाने के बाद भी आपने मेरे आर्डर की पूर्ति नही की। अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे आर्डर पर संज्ञान लेते हुये शीघ्र ही उपरोक्त खेल सामग्री भिजवाने का प्रबंध करें। भुगतान के संबंध में आप पत्र में दिये गये मेरे व्हाट्स एप नंबर पर पूरी राशि का विवरण भेज दें तथा अपनी यूपीआई आईडी भेज दे तो मैं यूपीआई या अन्य किसी मोबाइल वालेट के माध्यम से आपको भुगतान भेज दूंगा।
कृपया इस संबंध में उचित शीघ्र ही कार्रवाई करें क्योंकि हमारे टूर्नामेंट का समय नजदीक आ रहा है, जो कि 20 मई 2020 है। समय पर खेल सामग्री न पहुँचने पर हमें बड़ी असुविधा का सामना करना पडेगा। आपसे अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें।
धन्यवाद,
भवदीय...
सुमित अवस्थी,
सी-153, मौर्य नगर,
अलीगढ़ (उ. प्र.)
व्हाट्स नंबर: 9876543210
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
खेल से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
खेल सामग्री पर विज्ञापन लेखन
https://brainly.in/question/10577930
═══════════════════════════════════════════
विद्यालय का वार्षिक खेल-दिवस मनाया जाएगा जिसमें पुराने विद्यार्थी और अभिभावक आमंत्रित हैं, समय और स्थान की सूचना देते हुए विज्ञापन लिखिए
https://brainly.in/question/12265647
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○