Hindi, asked by nancykankalwar111, 1 day ago

खेल सबं धंी सामग्री मगं वानेके लिए विक्रेता को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by meenavivek641
1

Answer:

इलाहाबाद ,

दिनांक: 3-3-2021

प्रधानाचार्य

नवोदय विद्यालय,

दादरी

विषय- खेल का सामान मंगवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि अब तक हमारे विद्यालय में खेल के सामान की उचित व्यवस्था नहीं है।

विद्यालय में बच्चों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ उनके शारीरिक विकास पर भी ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था तो उत्तम है लेकिन खेल के संबंध में यह विद्यालय फिसड्डी है।

हमारे विद्यालय में कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिनकी पढ़ाई से ज्यादा रुचि खेलों में है। यदि उन्हें ऊस खेल में उचित प्रशिक्षण दिया जाए तो हमारे विद्यालय का नाम ऊंचा होगा लेकिन पर्याप्त साधन की उपलब्धता के अभाव में उनका अभ्यास पूर्ण नहीं हो पाता।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें और विद्यालय में खेल के सामान की समुचित व्यवस्था कराएं ।आपके द्वारा किए गए इस उपकार के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

भवन

Explanation:

ok please support me

Similar questions