Hindi, asked by deepakchowdhary, 1 year ago

खिलादी के जीवन में अनुशासन का महत्व क्या हैं ?

Answers

Answered by bhatiamona
2

खिलाड़ी के जीवन में अनुशासन का महत्व  

जीवन में अनुशासन का महत्व खिलाड़ी हो या आम इंसान सब के जीवन में विशेष महत्व है  अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसकी मनुष्य को जीवन के हर क्षेत्र में जरूरत पडती है घर -परिवार में अनुशासन का विशेष महत्व है बड़ों का आदर करना छोटों से प्यार करना परिवार के अनुशासन के अभिन्न अंग हैं।  

एक खिलाड़ी के जीवन में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है

इसी प्रकार खेल के मैदान में भी अनुशासन का विशेष महत्व है खिलाडियों का प्रथम कर्तव्य है के वो अनुशासित होकर खेल खेलें। खिलाड़ी  भी अपने जीवन में अनुशासन के नियमों के अनुसार कार्य करता ताकी वो अपने गेम ध्यान दे सके। अनुशासन का खेल और खेलों में महत्व है और एक टीम की जीत या हार इस बात पर निर्भर करती है कि खिलाड़ियों को कैसे प्रशिक्षित किया जाता है। कप्तान के आदेश का पालन करना चाहिए। यही सच्ची खेल-कूद का सबक है। मनुष्य की सफलता का अधिकांश भाग उसकी अनुशासित गतिविधियों पर निर्भर करता है।

Similar questions