Hindi, asked by akshayabalaraju13, 1 month ago

(ख) लहरें कैसा गीत गा रही थी?
Oi रोमांचक
Oii. मार्मिक
Oii
. मधुर व रहस्यमयी
Oiv. वीरता​

Answers

Answered by chiragsharma0056479
1

Answer:

bhai (iv) is the answer वीरता

Answered by anurimasingh22
0

उत्तर:

लहरें वीरता का गीत गा रही थीI

  • बाज की साहस और वीरता के लिए लहरों ने उसके सम्मान में गीत गाया। बाज ने जिस तरह अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपना जीवन यापन किया व अपने अन्त समय भी बहादुरी का परिचय देते हुए व्यतीत किया, लहरों के लिए बहुत शिक्षाप्रद था।
  • वह इसका प्रसार समस्त संसार में अपने गीत के माध्यम से कर देना चाहती थी ताकि समस्त संसार बाज के जीवन से प्रेरणा ले और अपना जीवन स्वतंत्रता, साहस पूर्वक बिताए व समाज में मिसाल कायम कर सके। लहरों का गीत उन दीवानों के लिए था जो मर कर भी मृत्यु से नहीं डरते बल्कि उसका सामना हँसकर करते हैं।
  • लहरों द्वारा गाया जाने वाला गीत उन दीवानों के लिए था, जो मर कर भी अपनी निर्भीकता एवं बहादुरी के कारण अमर हो जाते हैं, जो अपने प्राणों की बाजी लगाकर जिंदगी के हर खतरे का बहादुरी से सामना करते हैं। बाज ने ऐसा ही किया था। अतः लहरों ने उसकी प्रशंसा में गीत गाया।

इस प्रकार सही उत्तर विकल्प 4 है।

लहरों का गीत के बारे में अधिक जानने के लिए यहां देखें: https://brainly.in/question/4646412

वीरता  के बारे में अधिक जानने के लिए यहां देखें: https://brainly.in/question/22978643

#SPJ3

Similar questions