Social Sciences, asked by rekhadimple0606, 4 days ago

खिलजी काल और तुगलला शामलों ने मुक्ति 'अधिकारी की नियुक्ति की थी मुक्ति के कार्य बताइए ।​

Answers

Answered by poojamishra29187
1

Answer:

अलाउद्दीन का जन्म- 1266-67 में

मूल नाम-अली गुरशास्प

पिता का नाम-शिहाबुद्दीन मसूद खिलजी

अलाउद्दीन खिलजी के भाई-अलमास बैग ,कुतुलुग तिगीन और मुहम्मद

1290 ईसवी में बना- अमीर ए तुजुक

स्वयं को सुल्तान घोषित किया-कड़ा में (कड़ा का सूबेदार था)

राज्याभिषेक हुआ- बलबन के लाल महल में

दिल्ली की गद्दी प्राप्त हुई- 20 जुलाई 1296 में

अलाउद्दीन खिलजी के काल में सर्वाधिक आक्रमण हुए- मंगोल आक्रमण

सुल्तान बनने के बाद अलाउद्दीन का प्रथम अभियान- गुजरात आक्रमण 1299

राजस्थान का प्रथम जौहर हुआ-अलाउद्दीन के काल में (जल जौहर -रणथंभोर)

उपाधि-अबुल मुजफ्फर सुल्तान अलदुनिया वा दीन मुहम्मद शाह खिलजी ,यामनी उल खिलाफत नासिरी अमीर मुमनिन (खलीफा का नायब), द्वितीय सिकंदर, सिकंदर ए सानी ,खजाइनुल फूतुह में अमीर खुसरो ने अलाउद्दीन को विश्व का सुल्तान, पृथ्वी के शासकों का सुल्तान, युग का विजेता और जनता का चरवाहा जैसी पदवी से विभूषित किया

अलाउद्दीन का शासन काल-1296 से 1316 ईसवी

भिलसा अभियान के बाद पद दिया गया-आरिज मुमालिक का पद

अलाउद्दीन की सबसे पहली आवश्यकता और कठिनाई-दिल्ली सिंहासन पर अपनी स्थिति को दृढ़ करना था

अलाउद्दीन ने प्रथम कार्य किया था- प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारना

अलाउद्दीन का राजत्व सिद्धांत मुख्य रूप से तीन बातों पर आधारित था-

1-शासक की निरंकुशता

2-धर्म और राजनीति का पृथक्करण और

3-साम्राज्यवाद

अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली सल्तनत का पहला शासक था-जिसने धर्म को राजनीति से पृथक किया

एकमात्र व्यक्ति जो अलाउद्दीन को शासन के विषय में सलाह देता था- अलाउल मुल्क( दिल्ली का कोतवाल और अलाउद्दीन का मित्र )

Similar questions