Hindi, asked by krahul10249, 6 months ago

खेलने मे काको गुसैंया - किसने किसने और क्यो कहा ?​

Answers

Answered by rajnishbhardwaj32
0

Answer:

Question 1:

'खेलन में को काको गुसैयाँ' पद में कृष्ण और सुदामा के बीच किस बात पर तकरार हुई?

ANSWER:

पद में कृष्ण और सुदामा के मध्यम हार-जीत को लेकर तकरार हुई है। सुदामा खेल में जीत गए हैं और कृष्ण हार गए हैं। अपनी हार पर कृष्ण नाराज़ होकर बैठ जाते हैं। उनकी इस बात से सुदामा और अन्य साथी भी नाराज़ हो जाते हैं।

Explanation:

Question 2:

खेल में रूठनेवाले साथी के साथ सब क्यों नहीं खेलना चाहते?

ANSWER:

खेल में रूठनेवाले साथी से सभी परेशान हो जाते हैं। खेल में सभी बराबर होते हैं। अतः जो हारता है, उसे दूसरों को बारी देनी होती है। जो अपनी बारी नहीं देता है और रूठा रहता है, उसे कोई पसंद नहीं करता है। सभी खेलना चाहते हैं। अतः ऐसे साथी से सभी दूर रहते हैं।

Similar questions