Business Studies, asked by GHANSHYAMASARI, 23 days ago

खेलने से बच्चो मे निम्नलिखित मे से कोन सी प्रतिभा विकसित होती है? ​

Answers

Answered by anushka65397
1

Answer:

छुट्टी में बच्चों को कैसी स्किल दी जाए जो उनके भविष्य को और बेहतर बना सके। इस बात को लेकर हर बच्चे के माता-पिता चिंतित रहते हैं। क्योंकि यही वो समय होता है जब बच्चे ज्यादातर घर में रहते हैं और माता-पिता की नजर में होते है।

माना जाता है कि गर्मी की छुट्टी मतलब मौज-मस्ती। लेकिन हर समय मौज-मस्ती भविष्य के लिए खतरा बन सकता है। छुट्टी में बच्चे खेलने-कूदने के अतिरिक्त बहुत कुछ कर सकते है जिसमें मनोरंजन के साथ स्किल भी सखने को मिलती है।

इन छुट्टियों में माता-पिता बच्चों की रुचि का ध्यान रखते हुए बच्चों को कुछ ऐसे काम करने दें, जिनसे उनमें नये कौशल पैदा हों, उन्हें इसमें मजा भी आये और उनका चरित्र व आत्मविश्वास को भी बढ़े।

Explanation:

please mark me BRAINLIST kindly request

Similar questions