Science, asked by lalharmesh, 6 months ago

खेलते खेलते कृष्णा गिर पड़ी उसकी आंख पर चोट लगीपर लेकिन आंख के अंदरूनी भाग बच गए अजी सुरक्षा आंख के किस भाग करके हुई
please icda answer das do​

Answers

Answered by arumugaperumalr17
0

दुर्घटना कभी भी किसी के साथ भी हो सकती है, इसलिए आपको हमेशा थोड़ा अलर्ट रहने की ज़रूरत है, खासतौर पर जब आप कोई ऐसा काम कर रहे हों जिससे आंखें प्रभावित हो। आंख बहुत संवेदनशील अंग है इसलिए इसका खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। जब कभी आंख में चोट लग जाए या कोई हानिकारक चीज चली जाए तो किस तरह से प्राथमिक उपचार करना है और आंख में चोट का इलाज कैसे किया जाता है जानिए इस आर्टिकल में।

आंख में चोट लगना इसलिए खतरनाक

आंख में चोट गिरने से या दुर्घटनावश लग सकती है, इसके अलावा आंख में कोई चीज चले जाने, केमिकल के संपर्क में आने या किसी बाहरी वस्तु के टकराने जैसे खेल के दौरान बॉल आदि लगने से आंख में चोट लग सकती है। आंख की चोट बेहद तकलीफ देती हैं, क्योंकि हमारा दिमाग इस बात को बखूबी जानता है कि यह शरीर सबसे प्रमुख हिस्सा है और इसमें चोट लगने से रोशनी या देखने की क्षमता भी जा सकती है। इसी वजह से आंख में चोट को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। थोड़ी सी चोट लगने पर भी डॉक्टर को दिखाना जरूरी है, क्योंकि आंखों के साथ थोड़ी भी लापरवाही बरतने से आंखों की रोशनी जा सकती है।

आंख में चोट के लक्षण

आंख में चोट किस चीज से या कैसे लगी है इस पर इसके लक्षण निर्भर करते हैं। सामान्य लक्षणों में शामिल हैः

आंख में दर्द होना

आंखों में सूजन

आंखों का लाल होना

आंख से लगातार पानी आना

आंख की रोशनी कम होना

आंख खोलने में दिक्कत होना

Similar questions