Hindi, asked by bommarajkrishna07, 10 months ago

खेलते समय कैसी सावधानियां बरतनी चाहिए?​

Answers

Answered by bhoirtanmay17
16

1. khelte समय ज्यादा उत्साही नही होना चाहीए

2. हमारी जितनी शक्ती हो उतना ही खेलना चाहीए

3 ज्यादा थकान होने पर थोडा रुकना चाहीए

4 जब हमारे सामने दुसरा पक्ष हो तब शीतलता से खेलन चाहीए

Answered by franktheruler
0

खेलते समय निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए

  • खेलने से हमें बहुत लाभ मिलते है। हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है। शरीर का विकास अच्छी तरह से होता है परन्तु खेलते समय कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए।
  • खेलते समय यह ध्यान देना चाहिए कि बेवजह चोट न लगे तथा कोई हानि न हो।
  • बच्चो को हमेशा खुले स्थान पर खेलना चाहिए, खेल का ग्राउंड, गार्डन , पार्क आदि में।
  • यदि इनडोर गेम्स है तो घर के अंदर खेल सकते है।
  • हमेशा खेलते समय यह ध्यान देना चाहिए कि आस पास बिजली का खंभा न हो , नहीं तो करंट लगने का डर रहता है ।
  • खेलने के स्थान पर गड्डे वगैरह न हो यह ध्यान देने योग्य बात है, ग्राउंड समतल होना चाहिए।
  • खेलते समय बच्चो को समय का ध्यान नहीं रहता, थकावट न हो उतना समय ही खेलना चाहिए।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/24559223

https://brainly.in/question/341939

Similar questions