History, asked by vishalnpj23, 7 months ago

(ख) महाकवि तुलसीदास ने किस ग्रंथ की रचना की तथा उसमें किनके जीवन
चरित्र को लिखा?​

Answers

Answered by pandaXop
8

✬ उत्तर ✬

➟ महाकवि तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना की तथा उसमें भगवान राम के जीवन चरित्र को लिखा।

  • इस ग्रन्थ को 'तुलसी रामायण' या 'तुलसीकृत रामायण' भी कहा जाता है।

  • यह अवधि भाषा में लिखा गया था।

  • ग्रन्थ में 10,902 श्लोक हैं।

  • यह ग्रन्थ अवधि साहित्य की यह एक महान कृति है।

  • भारतीय संस्कृति में यह ग्रन्थ एक विशेष स्थान रखता है।

  • यह हिन्दू धर्म का एक पवित्र ग्रन्थ है।

  • यह एक लोक ग्रन्थ है और इसे उत्तर भारत में बड़े भक्तिभाव के साथ पढ़ा जाता है।
Answered by itztalentedprincess
4

\boxed{\colorbox{pink}{प्रश्न}}

महाकवि \:  तुलसीदास  \: ने \:  किस \:  ग्रंथ \:  \:  की  \: रचना  \: की  \: तथा  \: उसमें  \: \: किनके  \: जीवन \: चरित्र  \: को  \: लिखा?

{\huge{\boxed{\sf{\green{उत्तर}}}}}

महाकवि \:  तुलसीदास  \: ने  \: रामचरितमानस \:  की  \: रचना  \: की  \: तथा  \: उसमें \:  भगवान \:  राम  \: के \:  जीवन  \: चरित्र  \: को \:  लिखा।  \\  \\  \\  \: इस  \: ग्रन्थ  \: को \:  'तुलसी \:  रामायण'  \: या \:  'तुलसीकृत  \: रामायण'  \: भी  \: कहा  \: जाता  \: है।

Note- Slide it for full answer.

______________________________________

Similar questions