Hindi, asked by ahaanofficials3, 1 month ago

(ख) मन में लक्ष्य भरने का आशय स्पष्ट करके लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ मन में लक्ष्य भरने का आशय स्पष्ट करके लिखिए ?

✎... मन में लक्ष्य भरने का आशय है कि जब भी बाजार जाओ तो मन खाली ना हो, यदि मन खाली होगा तो बाजार जाने का औचित्य नहीं है, क्योंकि मन खाली होने पर उसमें व्यर्थ की इच्छाएं आकांक्षाएं होंगी और बाजार से गैर जरूरी चीजें खरीदने का मन करेगा। इसलिए मन खाली ना लेकर मन को लक्ष्य से भर कर जाना चाहिए, वह लक्ष्य जिसमें अनावश्यक चीजों को ना खरीदने का संकल्प निहित हो। यदि मन इस बात के लक्ष्य से भरा होगा तो बाजार फैला-फैला नजर आएगा और तब बाजार से केवल वही चीजें खरीद लेंगे, जिसकी हमें वास्तव में आवश्यकता है। तब बाजार हमसे कृतार्थ होगा और आनंद देगा और बाजार का सच्चा लाभ प्राप्त कर सकेंगे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

केवल बाजार पोषण करने वाले अर्थशास्त्र को लेखक ने क्या बताया है?

https://brainly.in/question/21477420

बाजार दर्शन' लेख का सार बताते हुए इसके उद्देश्य को स्पष्ट कीजिए।  

https://brainly.in/question/19033576  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions