Hindi, asked by Bluelion, 8 months ago

(ख) नीचे दिए गए संकेत - बिंदुओं के आधार पर कहानी लिखए​

Attachments:

Answers

Answered by sheetalpatil712
7

लोमड़ी और सारस मित्र थे। एक दिन लोमड़ी सोचता है कि वह सारस को मोर को बनाएं। लोमड़ी सारस को दावत के लिए बुलाता है। लोमड़ी और सारस को थाली में कुछ खाने को देता ही नहीं है। सारस की तो सोच लंबी थी। बिचारा सारस भूखा रह जाता है। सारस लोमड़ी से बदला लेता है। उसे बदला लेना था इसलिए वह लोमडी को दावत में बुलाता है। सारस लोमडी को‌‌ दावत में खीर देता हे। लोमड़ी का मुंह छोटा हो जाता है। बेचारी लोमड़ी भी भूखे रह जाती।

‌सीख

खेल खेल में कभी-कभी नुकसान भी हो सकता है।

आशा है किए किए आपके काम आ जाए

धन्यवाद

Similar questions