Hindi, asked by divyanshkatara33, 2 months ago

(ख) निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है ?
(i) हरसिंगार को देखते ही मुझे गीता की याद आ जाती है।
(ii). पिताजी अस्वस्थ हैं इसलिए मुझे जाना ही पड़ेगा।
(ii) यदि इनसान के पास पैसा नहीं है तो वह कुछ नहीं कर सकता।
(iv) उसके कहने से मैं मान गया।​

Answers

Answered by raghavverma882
4

Answer:

(i) हरसिंगार

(ii) असवसथ

(iii) पैसा

(iv) कहने

Answered by pragyan07sl
0

Answer:

(iii) यदि इनसान के पास पैसा नहीं है तो वह कुछ नहीं कर सकता।- मिश्र वाक्य है ।

Explanation:

मिश्र वाक्य की परिभाषा:

  • ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ साथ कोई भी दूसरा उपवाक्य (clause) मिला हुआ हो, उन वाक्य को मिश्र वाक्य कहा जाता है।
  • मिश्र वाक्य का निर्माण एक से अधिक साधारण वाक्य से होता है, जिनमें एक प्रधान वाक्य होता है और दूसरा आश्रित वाक्य शामिल होता है और इसी वजह से मिश्र वाक्य की पहचान भी हो पाती है।
  • मिश्र वाक्य के निर्माण में प्रधान वाक्य और आश्रित उपवाक्य को जोड़ने के लिए बहुत सारे संयोजक अव्यय का प्रयोग होता है।

संयोजक अव्यय उदाहरण:

  • कि, जो, क्योंकि, जितना, उतना, जैसा, वैसा, जब, तब, जहाँ, वहाँ, जिधर, उधर, यद्यपि, यदि, अगर, तो इत्यादि।
  • ऊपर वाक्य में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि दो उपवाक्य है। इसमें एक प्रधान उपवाक्य है और दूसरा आश्रित उपवाक्य है।
  • इस वाक्य में "यदि इनसान के पास पैसा नहीं है" यह प्रधान उपवाक्य हैं एवं "तो वह कुछ नहीं कर सकता।" यह आश्रित वाक्य है।
  • एक वाक्य में दो विधेय हैं और संयोजक अव्यय "तो" का प्रयोग हुआ है।
  • यह वाक्य- "मिश्र वाक्य" के अंतर्गत जाएगा।          

अतः उचित विकल्प है- (iii) यदि इनसान के पास पैसा नहीं है तो वह कुछ नहीं कर सकता।

#SPJ2

Similar questions