(ख) निम्नलिखित में से किसमें विलयन का अणुसंख्य गुण नहीं है? (1) वाष्प दाब अवनमन (2) पृष्ठ तनाव (3) हिमांक अवनमन (iv) परासरण दाब
Answers
Answered by
1
Answer:
1) शुद्ध विलायक में जब विलेय मिलाया जाता है तब बनने वाले विलयन का वाष्प दाब (vapour pressure in hindi) कम हो जाता है. अर्थात विलयन का वाष्प दाब शुद्ध विलायक के वाष्प दाब से कम होता है. वाष्प दाब में होने वाली इस कमी को वाष्प दाब का अवनमन कहा जाता है।
2) किसी विलयन के वाष्प दाब में अवनमन (P-Ps) तथा विलायक के वाष्प दाब (P) के अनुपात को वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन कहते हैं। तनु विलयन के लिए प्रत्येक ताप पर आपेक्षिक वाथ्य अवनमन समान (स्थिर) होता है। (ii) किसी द्रव में उपस्थित अणु प्रत्येक दिशा में गतिशील रहते हैं।
Similar questions