ख. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखो। १) 'वीरों को प्रणाम' इस कविता से हमें क्या सीख मिलती है? उत्तर. २) कविता में वीरों के कौनसे गुण बताएँ है? वीरों के बलिदान से क्या चमका? उत्तर.
Answers
Answered by
0
१) 'वीरों को प्रणाम' इस कविता से हमें क्या सीख मिलती है?
उत्तर: इस गीत को पढ़कर हमें देशहित, बलिदान और संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। जब देश पर कोई विदेशी आक्रमणकारी चढ़ आया हो, तब हमें जी जान लगाकर देश की रक्षा करनी चाहिए।
Answered by
0
प्रश्नों के उत्तर :
- 1. वीरों को प्रणाम कविता से हमें यह सीख मिलती है कि जिन वीरों के बलिदान से हमें आजादी मिली है , हमें उन वीरों का सम्मान करना चाहिए। हमें भी उन वीरों से देश के लिए सब कुछ कुर्बान करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
- वीरों को प्रणाम कविता के कवि है श्री रमेश दीक्षित जी।
- कवि भारत माता के उन वीरों को सौ सौ बार प्रणाम करता है जिनके कारण हमें अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिली।
- उस कविता में हमें कवि ने यह बताया है कि हमें आजादी भीख में नहीं मिली है। सैकड़ों लोगों ने अपनी जान इस देश पर न्योछावर की है।
- 2. कवि ने वीरों के यह गुण बताए है कि उनमें देशप्रेम की भावना कूट कूट कर भरी हुई होती है। वे साहसी होते है ,किसी से नहीं डरते। वे सदा देश पर अपना सर्वस्व कुर्बान करने के लिए तैयार रहते है।
- 3. वीरों के बलिदान से देश का तारा चमका ।
#SPJ3
Similar questions