(ख) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
1. दिल्ली को इंद्रप्रस्थ के नाम से किसके समय में जाना जाता था?
2. दिल्ली की गणना भारत के कैसे नगरों में की जाती है?
3. पृथ्वीराज चौहान कौन थे?
4. पुराना किला, कुतुबमीनार, हुमायूँ का मकबरा, लालकिला, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन किन-किन
के शासन काल में बने?
5. अंग्रेजों ने दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया तथा इससे पूर्व भारत की राजधानी कहाँ थी?
6. आज दिल्ली का सबसे मुख्य आकर्षण क्या है तथा इसकी क्या खासियत है?
7. दिल्ली क्यों प्रसिद्ध है?
please ans dijiye na mujhe nhi aa rahi h meri 2 class mein padhti hu
Answers
Answer:
1.महाभारत काल (1400 ई. पू.) से दिल्ली पांडवों की प्रिय नगरी इन्द्रप्रस्थ के रूप में जानी जाती रही है।
3.पृथ्वीराज तृतीय (शासनकाल: 1178–1192) जिन्हें आम तौर पर पृथ्वीराज चौहान कहा जाता है, चौहान वंश के राजा थे
4.इस किले का निर्माण शेर शाह सूरी ने अपने शासन काल में 1538 से [1545] के बीच करवाया था
5.यूं तो दिल्ली को राजधानी बनाने की घोषणा जॉर्ज पंचम ने 11 दिसंबर 1911 को हुए दिल्ली दरबार में की थी, लेकिन दिल्ली का राजधानी के रूप में सफर 13 फरवरी 1931 को ही शुरू हुआ था. 1911 में कलकत्ता (अब कोलकाता) से बदलकर दिल्ली को ब्रिटिश भारत की राजधानी बनाया गया था. इस घोषणा ने देश को चकित कर दिया था.
6.नवनिर्मित अक्षरधाम मंदिर पर्यटकों और दिल्ली वालों के आकर्षण का केन्द्र है। ... एक ओर आप पुराने वास्तुकला वाले स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं, वहीं दूसरी ओर आपको दिल्ली के शानदार मॉल, फ्लाईओवर, आधुनिक सुज्जित ऊंचे भवन और हरित क्षेत्र देखने को मिलेगा।
7.१२०६ ई० के बाद दिल्ली दिल्ली सल्तनत की राजधानी बनी। इस पर खिलज़ी वंश, तुगलक़ वंश, सैयद वंश और लोदी वंश समेत कुछ अन्य वंशों ने शासन किया। ऐसा माना जाता है कि आज की आधुनिक दिल्ली बनने से पहले दिल्ली सात बार उजड़ी और विभिन्न स्थानों पर बसी, जिनके कुछ अवशेष आधुनिक दिल्ली में अब भी देखे जा सकते हैं
hope you like this answer.