Hindi, asked by saismitakar, 7 months ago

(ख) निम्नलिखित वाक्यों में पदबंध को रेखांकित करके उसका भेद बताइए
भेद
1. सबसे तेज दौड़ने वाला छात्र प्रतियोगिता जीत गया।
2. बाहर से आए अतिथियों में कुछ मांसाहारी हैं।
3. उसने साँप को पीट-पीट कर मार डाला।
4. विदेश से आए मेहमान होटल में ठहरे हैं।
5. वे लोग आपस में बोलते बतियाते जा र.हे थे।
6. बच्चा रोते-रोते सो गया।
7. अब बाहर जाया जा सकता है।
7) उत्तर दो
1. पदबंध किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by shishir303
15

सभी वाक्यों के पदबंध भेद इस प्रकार होंगे...

1. सबसे तेज दौड़ने वाला छात्र प्रतियोगिता जीत गया।

► विशेषण  पदबंध

2. बाहर से आए अतिथियों में कुछ मांसाहारी हैं।

विशेषण पदबंध

3. उसने साँप को पीट-पीट कर मार डाला।

► क्रिया-विशेषण पदबंध

4. विदेश से आए मेहमान होटल में ठहरे हैं।

► संज्ञा पदबंध

5. वे लोग आपस में बोलते बतियाते जा रहे थे।

► क्रिया-विशषण पदबंध

6. बच्चा रोते-रोते सो गया।

क्रिया-विशेषण पदबंध

7. अब बाहर जाया जा सकता है।

क्रिया पदबंध

1. पदबंध किसे कहते हैं?​

पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...

  • संज्ञा पदबंध
  • सर्वनाम पदबंध
  • विशेषण पदबंध
  • क्रिया-विशेषण पदबंध
  • क्रिया पदबंध

उदाहरण के लिए दो वाक्यों लेते हैं.....

पहला वाक्य..

घर में दो लोग टीवी देख रहे हैं।

दूसरा वाक्य..

राजू के घर अंदर ड्राइंगरूम में दो लोग टीवी देख रहे हैं।

यहां पहले वाक्य में ‘घर’ स्थानवाचक क्रिया-विशेषण है, अर्थात जहाँ पर क्रिया हो रही है उस जगह को इंगित रहा है।

दूसरे भाग में ‘राजू के घर अंदर ड्राइंगरूम’ भी स्थान ही बता रहा है, अर्थात जहाँ पर क्रिया हो रही है उसी जगह को इंगित रहा है।  

जहा पहले वाक्य ‘घऱ’ केवल एक पद है, जो स्थानवाचक क्रिया-विशेषण है, तो दूसरे वाक्य में ‘राजू के घर अंदर ड्राइंगरूम’ भी स्थानावाचक क्रिया-विशेषण है, लेकिन वो पदों का समूह है और ‘क्रिया विशेषण पदबंध’ बन गया है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

बंगले के पीछे लगा पेड़ गिर गया पड़बंध बताइए बंगले के पीछे , में कों सा पदबंध है।

https://brainly.in/question/25446486

═══════════════════════════════════════════  

(i) उसकी कल्पना में वह एक अद्भुत साहसी युवक था - इस वाक्य में 'अद्भुत साहसी' किस पदबंध

का उदाहरण है ?

(क) संज्ञा

(ख) सर्वनाम

(ग) विशेषण

(घ) क्रिया-विशेषण

https://brainly.in/question/25048625

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions