(ख) निम्नवर्ग को मध्यवर्ग से क्या शिकायत रहती है ?
Answers
Answered by
1
Answer:
अगर आपको यह पसंद आया हो तो ,कृप्या मुझे फॉलो जरूर किज़ीए गा और मेरे उत्तर को ध्न्यवाद और ब्रेनलिस्ट जरूर दिजीए गा |
Explanation:
यह समाज जो निर्बलों को दबाता है,जिसकी चक्की तले मध्यवर्ग और निम्नवर्ग के लोग पिसते रहते हैं,वह इन्ही अवमूल्यित मूल्यों के सहारे चलता है। अगर समाज में शान्ति और अराजकहीनता के माहौल का सृजन करना है तो अपने विकास के लिए उपरोक्त दोनों मानवीय गुणों को अपने जीवन में उतारना ही होगा। हो सकता है,इससे औद्योगिक विकास के दर में थोड़ी कमी आयेपर इसका दूरगामी परिणाम स्थायित्व भी अवश्य ही होगा।अनिश्चयता का माहौल दूर होगा और निश्चय ही बहुत सारी सामाजिक समस्याओं का भी समाधान संभव हो सकेगा।
Similar questions