खाना पकाने हेतु कोयले का उपयोग ईंधन के रूप में वर्षों से किया जा रहा है क्या आप बता सकते हैं कि कोयला कहां से प्राप्त होता है और कोयला कैसे बनता है कोयले का उपयोग कम से कम क्यों करना चाहिए
Answers
Answered by
50
कोयला एक ठोस कार्बनिक पदार्थ है जिसको ईंधन के रूप में प्रयोग में लाया जाता है।
खानों से निकाले जाने वाला यह शक्तिप्रदायक खनिज है!
पहले पृथ्वी पर होने वाली प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप, बाढ़, ज्वालामुखी का निकलना, आकाश में बिजली का गिरना आदि घटनाओं के कारण पृथ्वी पर उपस्थित पेड़ पौधों जमीन के अंदर दब गए जिस कारण कोयले का निर्माण होता है।
➺ कोयले के निर्माण अनेक steps में होता है।
- ➺ जमीन के अंदर अधिक गर्मी होती है। इस कारण कोई कोयले का निर्माण होता है।
mark me brainliest
Similar questions