Hindi, asked by kumararyansingh1979, 1 month ago

ख. निद्रित कलियों से कवि का क्या तात्पर्य है?

Answers

Answered by aman115194
32

Answer:

कवि ने ऐसा इस आधार पर कहा है कि उसके जीवन में अभी-अभी ही वसंत जैसी सुन्दर युवावस्था आई है। ... निद्रित कलियों से कवि का आशय है-आलस्य में डूबे हुए युवा।

Answered by shilpa85475
1

निद्रित कलियों' से क्या तात्पर्य है ?

वह युवा वर्ग, जो अपने कर्तव्यों के प्रति चेतन युक्त नहीं है।

  • जैसे वसंत के आगमन के साथ, ऐसा लगता है कि वसंत, एक प्यारे बच्चे की तरह, अलसी के बच्चों पर सपनों से भरे अपने कोमल हाथों को मोड़कर भोर के आने का संचार करना चाहता है, साथ ही मिस्त्री भी अपने रनों को व्यक्त करना चाहता है।
  • निराशा में डूबे युवा युवपरिवर्तनहीनता।
  • निरुपायता
  • युक्तिहीनता
  • साधनहीनता,अपनी आवश्यकताओं से प्रेरित कर उनमें जोश भर दें ताकि वे रचनात्मक कार्यों की ओर प्रेरित हो सकें |

#SPJ3

Similar questions