(ख) नादमय उच्चार का क्या अर्थ है ? यह लता के गायन में किस प्रकार प्रकट हुआ है?
Answers
नादमय उच्चार का अर्थ है, गीत के किन दो शब्दों का अंतर स्वरों के आलाप द्वारा सुंदर रीति से भरे जाने से है। नादमय उच्चार में ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे दोनों शब्द एक-दूसरे में विलीन होते होते रह गए हैं।
गायिका लता मंगेशकर के गानों में नादमय उच्चार का सुंदरता से प्रयोग हुआ है। उनके गायन की विशेषता यही रही है कि उनके द्वारा गाए गए गानों के शब्दों में नादमय उच्चार की गूंज लंबे समय तक श्रोताओं के मन-मस्तिष्क पर छाई रही है। लता मंगेशकर के गानों में कोमलता और मधुरता स्पष्ट रूप से मुखरित होती रही है, जिसका असर श्रोताओं के मानस पटल पर गहराई तक पड़ता रहा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लता की गायिका ने लेखक को किस प्रकार प्रभावित किया?
https://brainly.in/question/26460392
...........................................................................................................................................
शास्त्री तथा चित्रपट संगीत में क्या अंतर है।
https://brainly.in/question/29115668
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○